सोन नदी के पुल से नीचे गिरी बस, 3 दर्जन से ज्यादा यात्री घायल

5/15/2019 1:58:48 PM

सीधी: जिले में बनारस से शहडोल जा रही पक्षीराज यात्री बस मंगलवार रात अचानक जोगदहा सोन नदी पुल के नीचे गिर गई। जिससे करीब 3 दर्जन यात्री घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए सिहाबल और सीधी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं करीब आधा दर्जन यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है। बस में करीब 60 से भी ज्यादा यात्री सवार थे।



जानकारी के अनुसार, बस सोन नदी पुल के पास खड़ी थी। इस दौरान चालक और परिचालक दोनों बस के बाहर खड़े थे। तभी बस अचानक चल पड़ी और हाईवा वाहन से टकराते हुए सोन नदी पुल के नीचे गिर गई। बता दें कि इस नदी पर पहले भी ऐसे हादसे कई बार हो चुके हैं। जिनका कारण पुल का तंग होना है। पुल इतना तंग है कि इस पर एक समय केवल एक वाहन ही क्रॉस कर सकता है। वहीं इस पुल के सुधार के लिए जिले के जिम्मेदार सांसद और विधायक मंत्री व प्रसानिक अमला भी कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है।

ASHISH KUMAR

This news is ASHISH KUMAR