Video: 3 महीने के शावक की मौत, वन विभाग की उदासीनता बनी दुर्घटना का कारण

12/31/2018 1:40:12 PM

पिपरिया: प्रदेश में एक मात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी के टाइगर रिजर्व में एक शावक की मौत हो गई। शावक की मौत अज्ञात वाहन से टकराने से हुई है। वहीं टक्कर मारने वाला वाहन पुलिस की पकड़ से बाहर बताया गया है।

बता दें कि, नया वर्ष मनाने बहुत से पर्यटक पचमढ़ी आते हैं। जिससे वाहनों की आवाजाही लगी रहती है। पचमढ़ी में घने जंगलों के कारण अक्सर जंगली जानवर भी रोड़ पर आ जाते हैं। जिससे आए दिन दुर्घटनाओं का सिलसिला बढ़ता जा रहा है। वहीं जिस वाहन से टकराकर शावक की मौत हुई वह अभी तक पकड़ा नहीं गया है। क्योंकि शावक की मौत रात को हुई थी और वाहन चैंकिग सुबह की जा रही थी। जिससे जंगल विभाग की लापरवाही साफ नजर आती है। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के कर्मचारी भी रात में गश्त करते नजर नहीं आते जो चिंता की विषय बना हुआ है।
 

ASHISH KUMAR

This news is ASHISH KUMAR