पर्यटन स्थल पचमढ़ी के होटल में जुआ खेलने वाले 3 पुलिसकर्मी निलंबित

10/8/2021 5:57:43 PM

होशंगाबाद: पिछले दिनों होटल में जुआ खेलते पकड़े गए पचमढ़ी के पुलिस प्रशिक्षण स्कूल से जुड़े तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है। सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके अलावा होटल के मालिक विक्की खन्ना के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। दरअसल, बीते दिनों होशंगाबाद जिला स्थित पर्यटन स्थल पचमढ़ी में स्थित होटल में 10 लोगों को जुआ खेलते पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इनमें पचमढ़ी थाने के आरक्षक निलेश कीर समेत 4 पुलिसकर्मी शामिल थे। होशंगाबाद जिला पुलिस अधीक्षक ने आरक्षक निलेश कीर को उसी दिन निलंबित कर दिया था। जबकि अन्य तीन पुलिसकर्मियों को शुक्रवार को निलंबित किया गया है।

पचमढ़ी के पुलिस ट्रेनिंग स्कूल (पीटीएस) की रक्षित निरीक्षक अनीता सिवड़े ने शुक्रवार को बताया कि पीटीएस के रेडियो उप निरीक्षक एस जॉन, आरक्षक प्रदीप धाकड़ और रामरतन राजपूत को निलंबित किया गया है। अधिकारी ने बताया कि जुआ खेलते हुए पकड़े गए 10 लोगों के अलावा, पुलिस ने होटल के मालिक विक्की खन्ना के खिलाफ भी अपने प्रतिष्ठान में जुआ की गतिविधियों की अनुमति देने के आरोप में मामला दर्ज किया है।

meena

This news is Content Writer meena