मध्य प्रदेश के इन 36 जिलों में अतिभारी से भारी बारिश का अलर्ट! अगले 26 घंटे 3 स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव !

Thursday, Sep 04, 2025-11:22 PM (IST)

मौसम अपडेट (देश शर्मा): मध्यप्रदेश में अगले 26 घंटे आफत भरे होने वाले हैं । प्रदेश में 3 स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव होने से भारी बारिश की संभावना है। स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव होने से वैसै भी भारी बारिश का दौर जारी है। आज भी सबसे ज्यादा बारिश इंदौर, रतलाम और उज्जैन जिलों में हुई है। इसके साथ ही 36 जिलों में अतिभारी बारिश का अनुमान है

MP के 36 जिलों में अतिभारी से भारी बारिश का अनुमान

मौसम विभाग के मुताबिक  खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार और रतलाम में अतिभारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।इसके अलावा ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, अनुपपुर, डिंडोरी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पांढुर्णा, रायसेन, सिहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, इंदौर, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, में भारी बारिश का येलो अलर्ट है।

मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी मध्यप्रदेश में लो प्रेशर एरिया बना हुआ है।  इसके चलते ही साइक्लोनिक सर्कुलेशन अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वी मध्यप्रदेश की ओर बढ़ेगा। 5 सितंबर को भी कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना है।

इसके साथ ही आपको बता दें कि भारी बारिश के चलते ओंकारेश्वर बांध के 21 गेट, इंदिरा सागर बांध के 21 गेट, यशवंत सागर डैम के 6 गेट, जबलपुर बरगी डैम के 15 गेट और  शिवपुरी के मडीखेड़ा डैम के भी 6 गेट खोले गए हैं। जाहिर है मध्यप्रदेश को अभी बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News