30 हजार का इनामी बदमाश शॉर्ट एनकाउंटर में गिरफ्तार

12/30/2019 2:06:49 PM

ग्वालियर(अंकुर जैन): ग्वालियर पुलिस ने 30 हजार के इनामी अपराधी जमाल उर्फ करूआ को शॉर्ट एंकाउन्टर में गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस की गोली लगने से घायल आरोपी को ट्रामा सेंटर में इलाज के भर्ती कराया गया है। आरोपी मुरैना जिले के जौरा का रहने वाला है और बहुत शातिर है उसके खिलाफ ग्वालियर और मुरैना के थानों में 11 मामले दर्ज हैं।



हत्या कर लूट को दिया था अंजाम
आरोपी ने 13 सितंबर को अपने साथी भूरा के साथ मिलकर बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के शंकरपुर इलाके में एक 80 वर्षीय बुजुर्ग चुग्गो बाई की हत्या कर पैर काटकर चांदी के कड़े लूटने की घटना को अंजाम दिया था। बुजुर्ग महिला की हत्या में करूआ वांटेड रहा है। पुलिस ने उस पर 30 हजार का इनाम भी रखा था।



ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे
पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन के अनुसार बीती रात मुरैना की तरफ से आ रहे एक बाइक सवार युवक को चेकिंग पॉइंट पर रोकने की कोशिश की तो उसने पुलिस पर गोली चला दी। गोली चलते ही पुलिस अलर्ट हो गई और कंट्रोल रूम से पॉइंट चल गया। युवक बदनपुरा की तरफ से साडा बायपास की ओर भागा। यहां पर डीएसपी क्राइम ब्रांच रत्नेश तोमर और पुलिस की टीम सर्चिंग कर रही थी। सूचना पाकर पुलिस ने बदमाश की घेराबंदी की तो उसने पुलिस को ललकारा और फायर किया। जवाब में पुलिस ने भी कई गोलियां चलाई जिसमें से एक गोली उसके पैर में लगी और वो बाइक सहित गिर गया। पुलिस ने बिना देरी किए बदमाश को दबोच लिया। 

meena

This news is Edited By meena