इंदौर में भू माफियाओं की खैर नहीं, पुलिस हिट लिस्ट में 300 नाम, प्लानिंग से होगी धरपकड़

3/9/2021 1:43:08 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): मध्यप्रदेश में भू माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और पीड़ित प्लॉट धारकों को न्याय दिलाने के निर्देश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा दिए गए हैं। इसी कड़ी में इंदौर शहर में भू माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। हाल ही में एमआईजी थाना और खजराना थाना में दर्ज 6 एफआईआर मामले में 14 से अधिक फरार इनामी भू माफियाओं की तलाश की जा रही है। इसके साथ ही अब वे लोग जो जमीन धोखाधड़ी से संबंध रखते है और लंबे समय से पुलिस की गिरफ्त से दूर है उनको लेकर भी पुलिस ने एक्शन प्लान तैयार किया है।

PunjabKesari

एसपी पूर्व आशुतोष बागरी ने बताया कि जमीन धोखाधड़ी से जुड़े 300 माफियाओं को लेकर डाटा तैयार किया गया है, जिनकी धरपकड़ को लेकर तीन केटेगरी तैयार की है। पहली केटगरी में साफ्ट टारगेट वाले माफिया है, जिन्हे थोड़े से एफर्ट में पकड़ा जा सकता है। दूसरी कैटगरी में वे माफिया जिनको पकड़ने में एफर्ट लगाने के साथ ही उन पर इनाम घोषित किया जाएगा। इसके साथ ही तीसरी केटगरी में वे भू माफिया जिनका स्पष्ट रिकार्ड पुलिस के पास नहीं है और वह अन्य राज्यों में फरारी काट रहे है। फिलहाल पुलिस का फोकस पहली व दूसरी केटेगरी पर ज्यादा रहेगा जिसके लिए पुलिस द्वारा एक स्पेशल टीम का गठन किया गया है। एसपी आशुतोष बागरी के अनुसार वर्तमान में भी जमीन धोखाधड़ी से जुड़ी शिकायतें लगातार मिल रही है जहा सोमवार को ही मजदूर पंचायत गृह निर्माण संस्था की शिकायत मिली है। सभी शिकायतों की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News