MP में खुलेंगे कुपोषण के शिकार बच्चों के लिए 3052 डे-केयर सेंटर

11/29/2019 10:55:29 AM

भोपाल: मध्यप्रदेश में कुपोषण के शिकार बच्चों के लिए 3052 डे-केयर सेंटर खोलने की तैयारी में हैं। इनका मकसद अति कम वजन के बच्चों की सेहत में सुधार लाना होगा। लगभग साढ़े चार करोड़ रुपये की लागत से खुलने वाले ये डे-केयर सेंटर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा खोले जा रहे हैं। इन केन्द्रों मे समुदाय स्तर पर बच्चों की देखभाल और पोषण प्रबंधन किया जाएगा।



आंगनवाड़ियों में 'आंगन' नाम से खुलने वाले इन डे-केयर सेन्टर में अति कम वजन के कुल 5 अथवा उससे अधिक बच्चे होगें। इनके लिए आंगनवाड़ी केन्द्र पर नियमित रूप से 3 महीने तक केंप लगाए जाएंगे। इन तीन महिनों में 15 दिन में बच्चों के स्वास्थ्य की स्थिति का फॉलोअप किया जाएगा। हर गांव में 'आगंन' केन्द्र में सहयोग के लिए एक सहयोगी मदद के लिए रखा जाएगा। कुपोषित बच्चों के लिए प्रतिदिन नाश्ता, भोजन, थर्ड मील और शाम का अतिरिक्त नाश्ता भी दिया जाएगा।

meena

This news is Edited By meena