MP में कोरोना से 35 साल के युवक की मौत, बीते 24 घंटे में सामने आए 15 मामले, सबसे ज्यादा इंदौर में

12/19/2021 1:11:02 PM

भोपाल: मध्यप्रदेश में लगातार कोरोना के मरीज बढ़ते जा रहे हैं। बीते 24 घंटे से अब तक कुल 15 पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। यही नहीं... सागर जिले में तो एक 35 वर्षीय शख्स की मौत भी हो गई है, जो कि चिंता का विषय है। पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा मामले इंदौर से 6 भोपाल से 5 सागर से 3 सामने आए हैं।



आपको बता दें कि राजधानी भोपाल में अभी 62 केस पॉजिटिव हैं। वहीं आर्थिक राजधानी इंदौर में अमेरिका, यूएई, ब्रिटेन समेत कई देशों से आने वाले 6 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। देखा जाए तो ब्रिटेन और अमेरिका में मौजूदा दौर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। जिसको लेकर बाहर से आने वाले लोगों पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।  



सागर में 35 वर्षीय युवक की मौत...
बता दें कि सागर जिले में 35 साल के युवक की कोरोना से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पहले उसे लंग्स की बीमारी थी। उसकी दोनों किडनियां भी खराब हो चुकी थीं।

Vikas Tiwari

This news is Content Writer Vikas Tiwari