स्मार्ट बनेगा महाकाल मंदिर क्षेत्र, जानिए क्या है योजना

8/22/2018 11:56:43 AM

उज्जैन : उज्जैन का महाकाल मंदिर क्षेत्र 357 करोड़ रूपए से स्मार्ट बनेगा। इसकी ड्राइंग-डिजाइन तैयार हो गई है। उज्जैन स्मार्ट सिटी कंपनी ने चारधाम मंदिर के पास जी प्लस-2 श्रेणी में 50 कमरों का स्कूल भवन बनाने का काम सबसे पहले हाथ में लिया है। निर्माण एजेंसी तय करने को कंपनी ने 28 अगस्त तक ऑनलाइन टेंडर आमंत्रित किए गए हैं।

उज्जैन स्मार्ट सिटी कंपनी के सीईओ अवधेश शर्मा और कंसलटेंट फर्म आईपीई ग्लोबल लिमिटेड के प्रिंस अग्रवाल ने बताया कि 357 करोड़ स्र्पए का महाकाल मंदिर क्षेत्र विकास योजना बनाई है। कार्य की शुरुआत महाकाल मंदिर के समीप स्थित महाराजवाड़ा और सराफा कन्या हायर सेकंडरी स्कूल को शिफ्ट करने से होगी। इसके लिए चारधाम मंदिर के पास जी प्लस-2 श्रेणी का एक 50 कक्षों वाला स्कूल भवन बनाया जाएगा। यह भवन सालभर में बनाने की योजना है।

 

suman

This news is suman