instagram पर ID हैक कर गूगल-पे, Phone-pay, Paytm का QR कोड स्कैन कर लाखों रुपये ऐंठे, क्राइम ब्रांच ने 4 आरोपी पकड़े

5/5/2022 5:07:28 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर क्राइम ब्रांच ने चार जालसाजों को गिरफ्तार किया है। आरोपी सोशल मीडिया अकाउंट हैक कर लोगों से रुपये वसूलते थे। आरोपितों ने कई लोगों से गूगल-पे, फोन-पे, पेटीएम का क्यू आरकोड स्कैन कर लाखों रुपये ऐंठना कबूला किया है। आरोपित उन लोगों को निशाना बनाते थे जिनके आईडी पासवर्ड मोबाइल नंबर और जन्मतिथि से मिलते जुलते होते थे। यानी आसान पासवर्ड थे।

PunjabKesari

वीओडीसीपी क्राइम निमिष अग्रवाल के मुताबिक पुलिस को शिकायत मिली थी कि मोबाइल और खाते की जानकारी निकाल कर आरोपी राजकुमार, बलराम उर्फ बल्लू और अजय चंद्रवंशी, परमवीर उर्फ परम को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह लोगों के फेसबुक, इंस्टाग्राम और जी-मेल अकाउंट हैक कर लेता थे। खासकर उन अकाउंट को आसानी से हैक कर लिया जाता था जिनके आइडी पासवर्ड मोबाइल नंबर और जन्म तिथि से मिलते जुलते होते थे। आरोपी उनकी आइडी हैक कर फ्रेंड लिस्ट में जुड़े लोगों को मैसेज कर रुपयों की मांग करता था। आरोपित उन्हें मुसिबत में फंसा होने का बता कर क्यूआर कोड स्कैन करवाकर लाखों रुपये ले लेता था। प्रारंभिक पूछताछ में ही आरोपित ने 50 से ज्यादा जी-मेल और 30 इंस्टाग्राम आइडी हैक करना स्वीकारा है। फिलहाल पुलिस ने पूरे ही मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिसने पूछताछ की जा रही है। वही पुलिस को उम्मीद है कि आरोपियों से और भी खुलासे हो सकते है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News