मौलाना को अगवा करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, जमीनी विवाद में किडनैपिंग करके कागजों पर जबरन करवाए साइन

9/1/2022 5:14:30 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): पिछले दिनों चंदन नगर थाना क्षेत्र से जमीन विवाद में हुए एक मौलाना के अपहरण के मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दरअसल, करीब 2 दिन पहले चंदन नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले एक मौलाना को कुछ लोग दुआ पढ़ने के बहाने बुलाकर कार में बैठा कर खुडैल के जंगल में ले गए और जान से मारने की धमकी देते हुए पिस्टल अड़ाकर जबरन जमीन के दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करा लिए थे जिसके बाद मौलाना को बाईपास पर छोड़कर भाग गए थे। इस मामले में चंदन नगर थाना पुलिस जांच कर रही थी। जांच के बाद चंदन नगर पुलिस ने चार आरोपियों को हिरासत में लिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।



थाना प्रभारी के मुताबिक मौलाना और आरिफ के बीच में एक जमीन को लेकर कुछ साल पहले एग्रीमेंट हुआ था लेकिन वह एग्रीमेंट कैंसिल हो गया जिसके बाद आरिफ में अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर मौलाना का अपहरण किया और जबरन दस्तावेजों पर साइन करा लिए। फिलहाल इस मामले में आरिफ, मोइन, सद्दाम सहित एक अन्य आरोपी को हिरासत में लिया गया है और इन सभी से पूछताछ की जा रही है। गिरफ्त में आरोपी के पास हथियार मिलने की पुष्टि हुई थी जिस पर भी पुलिस जांच कर रही है।

meena

This news is Content Writer meena