चेन और मोबाइल लूटने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, क्राइम ब्रांच-भंवरकुंआ पुलिस ने मिलकर की कार्रवाई

1/15/2023 6:51:11 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): अन्य प्रदेशों से इंदौर आ कर रोजी रोटी कमाने वालों में कुछ परदेसी ऐसे भी है जिन्होंने शहर इंदौर में अपनी पेट भरने का जरिया स्नैचिंग लूट बना लिया है लेकिन इंदौर पुलिस भी गलत काम करने वाले को छोड़ती नहीं है। अपराधी को अपराध की सजा दिलाने के लिए तत्पर रहती है। ऐसे ही चैन और मोबाइल छीनकर भागने वाले चार आरोपियों को क्राइम ब्रांच और भंवरकुंआ पुलिस ने गिरफ्तार किया है जोकि बिहार के रहने वाले है और इंदौर में रहकर अपनी गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे।

थाना प्रभारी भंवरकुंआ के अनुसार आरोपी लगातार मोटरसाइकिल से स्नैचिन एवं चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे और हाल ही में थाना क्षेत्र में घटना को अंजाम दिया था। पकड़े गए शातिर गैंग के आरोपियों ने थाना भंवरकुंआ के अलावा आजाद नगर ओर छोटी ग्वालटोली इलाके में मोबाइल स्नेचिंग एवं चोरी की वारदात को अंजाम देना कुबूल किया है। आदतन आरोपी मादक पदार्थ नशा करने के आदि होकर अय्याशी के लिए जल्दी पैसे कमाने की नियत से स्नैचिंग, चोरी आदि की घटना को अंजाम देते थे।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से स्नैचिंग और चोरी की वारदात के 4 मोबाइल एवं दोपहिया वाहन जब्त किए हैं और अभी पुलिस आरोपियों से और भी पूछताछ करेगी। आरोपियों से शुरुआती पूछताछ में की गई घटनाओं को कुबूल नामा और माल के जब्त होने के बाद थाना प्रभारी ने कहा है कि और आगे की पूछताछ के लिए पुलिस इनका रिमांड लेगी।

meena

This news is Content Writer meena