शादी की खुशियां मातम में बदली, तालाब में नहाने उतरे 4 बच्चों की मौत

6/11/2019 4:50:52 PM

दमोह: जिले के चिरौला गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने 4 बच्चे हादसे का शिकार हो गए। तालाब की गहराई में जाकर चारों बच्चे फंस गए और मदद के लिए चिल्लाने लगे। गांव से दूर सुनसान इलाके में तालाब के आसपास कहीं भी मदद न मिलने से चारों बच्चे डूब गए।

जानकारी के अनुसार, सुरेश बंसल की पुत्री प्रीती की शादी 10 जून को थी जिसमें शामिल होने के लिए सभी रिश्तेदार पहुंचे थे शादी के दूसरे दिन विदाई के बाद घर के पास बने तालाब में 6 बच्चे नहाने के लिए पहुंचे नहाने के दौरान तालाब में अत्यंत गहराई व तैरना नहीं आने के कारण 4 बच्चे डूब गए साथ में गए प्रीतम बंसल नामक बच्चे ने बताया कि तीन बच्चों के तालाब में डूबने से बचाने के लिए संदीप बंसल तालाब में उतरा व इनके साथ डूब गया। जिसके पश्चात मौजूद बच्चों ने घर जाकर घटना की जानकारी परिजनों को दी। जिसके बाद परिजनों ने मौके पर पहुंचकर तलाशना शुरू किया परंतु लगभग 25 से 30 फुट की गहराई के होने के कारण ढूंढने में असफल रहे।

घटना की सूचना मिलते ही पथरिया थाना प्रभारी एवं पुलिस चौकी जेरत मौके पर पहुंचे काफी मशक्कत होने के बाद एक-एक करके चारों बच्चों के शव मुन्नी रैकवार और जतिन गिरीश गोस्वामी तैराक डीपीएसजी स्कूल दमोह के द्वारा निकाले गए। वहीं करीब 6 घंटे बाद आपदा प्रबंधन की टीम पहुंची तब तक गांव वालों के द्वारा बच्चे तालाब से निकाल लिए गए थे। दरअसल तालाब का गहरीकरण रोड निर्माण के दौरान किया गया था जिसके पश्चात तालाब को खुला छोड़ दिया ना ही फेंसिंग की गई एवं अत्यंत गहराई होने के कारण पानी भरा हुआ था। 
 

 

meena

This news is meena