भोपाल में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए व्यापारियों का 4 दिन का लाॅकडाउन, बढ़ सकती है सामान की किल्लत

4/2/2020 6:26:08 PM

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी के पुराने भोपाल में लॉकडाउन का पालन नहीं होने से व्यापारियों ने खुद बड़ा निर्णय लिया। सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए गुरुवार से रविवार तक चार दिन थोक बाजार बंद रखने का लिया है। इससे राजधानी में जरूरी सामान की किल्लत हो सकती है। आज पुराने शहर के थोक बाजार में सन्नाटा पसरा है। पूरे शहर में इसी थोक बाजार से किराने के सामान की आपूर्ति की जाती है।

वहीं इसी बीच गुरुवार को भी पुराने शहर के कुछ इलाकों में भीड़ देखे जाने की खबर है। यहां विदेशी जमातें मस्जिदों में रुकी थीं और बस्तियों में जाकर धर्म प्रचार किया। यहां लोग पुलिस की गाड़ी देखते ही गलियों में चले जाते हैं और जैसे ही पुलिस की गाड़ी निकल जाती है तो फिर से सड़कों पर आ जाते हैं।

इसी बीच पुलिस पुराने शहर सहित पूरे भोपाल में मुनादी कर कह रही है कि घर से बाहर नहीं निकलें, अगर घर से बाहर निकले तो महामारी आपका इंतजार कर रही है। पुलिसकर्मी जिंदगी मौत न बन जाए संभालो यारो, मुश्किलों में है वतन... गाना गाकर भी लोगों को जागरुक करने की कोशिश कर रहे हैं।
 

 

Jagdev Singh

This news is Edited By Jagdev Singh