देवी अहिल्याबाई के 4 कर्मचारियों का कोरोना से निधन, प्रशासन ने कई बड़े अस्पतालों के खिलाफ की कार्रवाई

4/16/2021 6:43:35 PM

इंदौर(गौरव कंछल): इंदौर में कोरोना वायरस से हालात दिन प्रतिदिन बगड़ रहे हैं। विश्व प्रसिद्ध देवी अहिल्याबाई यूनिवर्सिटी में भी इसका कहर देखने को मिल रहा है। यूनिवर्सिटी में एक साथ 4 कर्मचारियों का निधन हो गया। जिनमें सुनीता भलावी, विमलेश श्रीवास्तव, शैलेन्द्र रायकवार व लादू सिंह राठौड़ ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।



इंदौर कलेक्टर हुए सख्त
इंदौर में चरमरा रही स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर कलेक्टर मनीष सिंह ने सख्ती बरतनी शुरु कर दी है। उन्होंने अस्पतालों में मची लूट को लेकर 30 अस्पतालों की आपात बैठक बुलाई। इतना ही नहीं बैठक में गलत जानकारी देने वाले एक अस्पताल संचालक को थाने भेजा।



गड़बड़ी पाए जाने के बाद मिनेश अस्पताल और साईं अस्पताल को तुरंत बंद करने के निर्देश दिए। वहीं एप्पल अस्पताल से रेमडेसीवीर इंजेक्शन का हिसाब भी मांगा। बताया जा रहा है कि अस्पताल को पिछले तीन दिन में 217 रेमडेसीवीर इंजेक्शन दिए गए थे। गड़बड़ी साबित होने पर एप्पल अस्पताल के खिलाफ एफआईआर दर्ज होगी। साथ ही इसका मेडिकल स्टोर भी सील होगा।

meena

This news is Content Writer meena