सागर में भीषण हादसा, ट्रक और बोलेरो की टक्कर में 4 की मौत, 3 की हालत गंभीर
Monday, Jan 06, 2025-02:58 PM (IST)
सागर : मध्य प्रदेश के सागर में सोमवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया। जहां बोलेरो गाड़ी की तेज रफ्तार ट्रक से टक्कर हो गई। भीषण सड़क हादसे में 4 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। मौके पर रेस्क्यू टीम पहुंची है।बताया जा रहा है कि यह सभी लोग मजदूरी के लिए जा रहे थे।
पूरी घटना शाहगढ़ थाना क्षेत्र की है। जहां शाहगढ़ तहसील, छतरपुर सीमा के पास बोलेरो और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। वहीं ट्रक के सामने का हिस्सा भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। चारों युवकों के शव वाहनों फंस गए, जिन्हें जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया। वहीं तीन युवक गंभीर रूप से घायल हुए है। जिन्हें इलाज के लिए सागर के जिला अस्पताल रेफर किया गया है। सभी मृतक शाहगढ़ के आगरा गांव के निवासी बताए जा रहे है। सभी सागर-छतरपुर के बीच चल रहे फोर लेन सड़क के निर्माण कार्य में मजदूरी कार्य के लिए जा रहे थे।