MP के 4 लाख पेंशनर्स को सरकार को तोहफा, मई से मिलेगा बढ़ा हुआ DA

4/12/2019 6:59:56 PM

भोपाल: एमपी के 4 लाख पेंशनर्स को कमलनाथ सरकार की तरफ से तोहफा मिलने जा रहा है। पेंशनर्स को भी बढ़ा हुआ डीए (महंगाई भत्ता) मिलने वाला है। चुनाव आयोग से मंजूरी मिलने के बाद राज्य सरकार ने ये आदेश जारी किया। हालांकि पेंशनर्स को एरियर का फायदा चुनाव के बाद मिलेगा। मई 2019 से मिलने वाली पेंशन में डीए शामिल रहेगा। जनवरी 2018 से अप्रैल 2019 तक के एरियर की राशि किस रूप में दी जाएगी, इसका फैसला प्रदेश सरकार लोकसभा चुनाव की आचार संहिता खत्म होने के बाद तय करेगी। 


 

डीए के आधार पर मिलेगा कर्मचारियों को एरिअर
वित्त विभाग के मुताबिक जनवरी 2018 से पेंशनर्स का डीए पेंडिंग था। इसे लेकर वित्त मंत्री तरुण भनोत ने पहले छत्तीसगढ़ सरकार और फिर चुनाव आयोग को पत्र लिखा। दोनों जगह से मंजूरी मिलने के बाद अब पेंशनर्स का जनवरी 2018 से जून 2018 तक का डीए 7% होगा और इसी आधार पर एरियर बनेगा। जुलाई 2018 से अप्रैल 2019 तक डीए 9 फीसदी होगा, जिससे एरियर की गणना होगी। पेंशनर्स का डीए बढ़ने से राज्य सरकार पर हर साल करीब 222 से 250 करोड़ रुपए तक का भार आएगा। शासकीय कर्मचारियों को 9% डीए का ऐलान पहले ही सरकार कर चुकी है।

 

suman

This news is suman