लापरवाह ऑटो चालकों पर गिरी गाज, मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 40 का कटा चालान

9/30/2019 3:46:33 PM

होशंगाबाद(गजेंद्र राजपूत): होशंगाबाद जिले में ऑटो रिक्शा चालकों की लगातार मिल रही शियाकतों के चलते मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। इसमें करीब 40 लापरवाह ऑटो चालकों का चालन काटा गया। इनमें एनएमवी कॉलेज, भोपाल तिराहा, मालाखेडी तिराहा और ट्रैफिक थाने के सामने खड़े 40 आटों पर कार्रवाई की गई है। सभी आटों को ट्रैफिक थाने में खड़ा किया गया है। 



दरअसल, एसपी एमएल छारी के निर्देश पर एडीशनल एसपी घनश्याम मालवीय ने यातायात विभाग को चैकिंग अभियान चलाने के आदेश दिए। इसके तहत करीब 35 से 40 आटो चालकों पर कार्रवाई कर ट्रैफिक थाने में खड़ा कर दिया गया। इन ऑटो चालकों में किसी के पास लाईसेंस तो किसी के पास बीमा नहीं था और आटों चलाते समय आटों चालक ड्रेस भी नहीं पहन रखी थी। 

डीएसपी रमेश चंद्र गुप्ता ने बताया कि आज शांति समिति की बैठक में निर्देश मिले है कि शहर में लगातार चैकिंग करे। नवरात्रों के पर्व पर शहर में भीड़भाड़ रहेगी। इसी लिए विशेष चैकिंग अभियान चलाया गया। 

meena

This news is Edited By meena