नदी के तेज बहाव में बहा 40 वर्षीय शख्स, पैर फिसलने से हुआ हादसा

7/19/2022 12:27:42 PM

खरगोन(ओम रामनेकर): खरगोन जिले के झिरन्या क्षेत्र में बाढ़ग्रस्त रूपावेल नदी को पार करने के दौरान एक 40 वर्षीय व्यक्ति बह गया। घटना स्थल से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर कनिया पिता गुलाबसिंग(40) निवासी राजपुरा का शव मिला। बताया जा रहा है की उफनती नदी को पार करने के दौरान युवक का पैर फिसलने से हादसा हुआ। मृतक युवक नदी को पार करके उस पार स्थित दुकान पर सामान लेने जा रहा था। पुलिया पर बाढ़ के पानी तेज बहाव में युवक बह गया।

PunjabKesari

जान जोखिम में डालने की कई तस्वीर सामने आने के बाद और प्रशासन के द्वारा लगातार अपील के बाबजूद अखिरकार लापरवाही से हादसा हो ही गया। झिरन्या पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। खरगोन जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर झिरन्या थाना क्षेत्र के राजपुरा में रूपावेल नदी मे हादसा हुआ। इस दौरान कुछ दूरी पर लकड़ी पकड़ रहे कुछ ग्रामीणों ने युवक को बेहते देखा तो शोर मचाया। करीब डेढ किलोमीटर दूर ग्रामीणों ने मृतक युवक के शव को बाहर निकाला। इस दौरान गांव का ही एक युवक छोटी नदी में आई बाढ़ का वीडियो बना रहा था। इसमें छोटी नदी में बहते हुए युवक दिखाई दे रहा है। इसके बाद तेज बहाव में युवक बहने लगा युवक बहते हुए दूर तक चला गया। ग्रामीणों ने दौड़कर किसी तरह युवक को बाहर निकाला लेकिन बाढ़ के पानी के कारण युवक ने दम तोड़ दिया था। तत्काल युवक को झिरन्या अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News