खंडवा सड़क हादसे में 43 घायल पहुंचे MY अस्पताल, 5 की स्थिति नाजुक, ड्राइवर की मौत

12/15/2022 5:57:38 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): सिमरोल के समीप बाई ग्राम में हुए सड़क हादसे में घायल मरीजों में से पांच मरीज गंभीर है, वहीं हादसे में घायल ड्राइवर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक खंडवा का रहने वाला है। घायलों के स्वास्थ्य का हाल जानने कि लिए कलेक्टर इलैया राजा टी एमवाय अस्पताल पहुंचे। कलेक्टर ने अस्पताल प्रबंधन को घायलों का समुचित उपचार करने और राजस्व विभाग के अधिकारियों को मरीज के परिजनों की भोजन और रहने की व्यवस्था के निर्देश दिए।

गुरुवार को खंडवा रोड स्थित बाई ग्राम में दो बसों के बीच हुई भीषण टक्कर में 43 से अधिक यात्री घायल हुए हैं। 43 घायल मरीजों को उपचार के लिए एमवाय अस्पताल भेजा गया है। घायल मरीजों का हाल जानने के लिए कलेक्टर इलैया राजा टी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने मरीजों से चर्चा करने के साथ ही अस्पताल प्रबंधन व डॉक्टरों से भी उपचार के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिए कि मरीजों के उपचार में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहनी चाहिए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी मरीजों का बेहतर से बेहतर उपचार करने की बात कही है। कलेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि 43 मरीजों में से 5 मरीज गंभीर है जिनमें से ड्राइवर राहुल निवासी खंडवा की हालत नाजुक बनी हुई थी जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

meena

This news is Content Writer meena