MP के ''शुद्ध के लिए युद्ध'' अभियान में खाद-बीज के 490 नमूने फेल, कार्रवाई

11/26/2019 6:13:00 PM

भोपाल: मध्यप्रदेश में कृषि विभाग के शुद्ध के लिए युद्ध अभियान की जांच में अब तक 490 नमूनों में मिलानट पाई गई। यह अभियान किसानों के लिए गुणवत्ता पूर्ण खाद, बीज व कीटनाशक उपलब्ध कराने के क़ृषि विभाग द्वारा चलाया जा रहा था। बड़ी मात्रा में सेंपल फेल होने पर विभाग ने कार्रवाई की मांग की है।
 

कृषि मंत्री सचिन यादव ने बताया कि 'प्रदेश में 15 नवंबर से 'शुद्ध के लिए युद्ध' अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के पहले नौ दिनों में 5798 खाद गोदामों और विक्रेताओं, खाद निर्माण इकाइयों, बीज गोदामों व विक्रेताओं और कीटनाशक दवाओं के गोदामों का सघन निरीक्षण किया गया। जांच दलों ने निरीक्षण के दौरान कुल 4164 नमूने इकट्ठा किए और 490 प्रकरणों में गड़बड़ी पाए जाने पर कार्रवाई की गई।'



यादव ने आगे कहा है, 'प्रदेश को अमानक स्तर के खाद, बीज और कीटनाशकों से मुक्त प्रदेश बनाने के लिए राज्य सरकार वचनबद्ध है।। यह अभियान वास्तव में किसानों के हित में एक अभिनव पहल है। आगामी 30 नवम्बर तक यह अभियान छुट्टी के दिनों में भी लगातार जारी रहेगा।
 

 

meena

This news is Edited By meena