गणतंत्र दिवस पर कमला नेहरू चिड़ियाघर में उमड़ी भीड़, 1 दिन में हुई 5 लाख 30 हजार की कमाई

Wednesday, Jan 27, 2021-02:24 PM (IST)

इंदौर (गौरव कंछल): गणतंत्र दिवस के अवसर पर इंदौर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में काफी संख्या में दर्शक पहुंचे। जानकारी के मुताबिक बीते मंगलवार को चिड़ियाघर में 25 हजार से ज्यादा लोग पहुंचे।

PunjabKesari

 एक दिन हुई 5 लाख 30 हजार की कमाई

चिड़ियाघर प्रबंधन को इससे 5 लाख 30 हजार की कमाई एक दिन में हुई। कोरोना महामारी के कारण चिड़ियाघर में सैलानियों की संख्या सीमित कर दी गई है। वहीं, खास मौकों पर यहां काफी भीड़ उमड़ जाती है। गणतंत्र दिवस पर कई स्कूलों व संस्थाओं के बच्चों को नि:शुल्क प्रवेश दिया गया था। छोटे बच्चों के लिए भी प्रवेश नि:शुल्क था। वहीं, मंगलवार को चिड़ियाघर में करीब साढ़े चार हजार से ज्यादा सैलानी पहुंचे।

PunjabKesari

बता दें कि कोरोना महामारी के कारण चिड़ियाघर में कई नियमों में बदलाव किया गया है। मास्क के अलावा सोशल डिस्टेसिंग और अन्य एसओपी का भी पालन किया जा रहा है। वहीं, जगह-जगह महामारी के मद्देनजर निर्देशों के पोस्टर लगाए गए हैं। इंदौर का कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय करीब 52 एकड़ में फैला हुआ है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas Tiwari

Related News