10 लाख की ब्राउन शुगर के साथ 5 आरोपी गिरफ्तार, ऑल्टो कार से करते थे नशे की सप्लाई

6/22/2022 4:27:52 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): क्राइम ब्रांच ने ऑपरेशन प्रहार के तहत एक  बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ (ब्राउन शुगर) की तस्करी करने वाले 05 तस्कर को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे 180 ग्राम ब्राउन शुगर जिसकी कीमत 10 लाख रूपए और एक कार जब्त की है। आरोपियों ने पूछताछ में इंदौर एवं आस पास के क्षेत्रों मे ब्राउन शुगर की सप्लाई करना किया बताया।

इंदौर क्राइम ब्रांच लगातार अवैध मादक पदार्थ तस्करी व इनकी गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के संबंध मे प्रभावी कार्यवाही कर रही है। इसी कड़ी में क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि 05 व्यक्ति टाटा अल्टो कार से अवैध ब्राउन शुगर की तस्करी के लिए बाणगंगा थाना क्षेत्र के मालती वनस्पति के सुनसान मैदान में आने वाले है। मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम एवं थाना बाणगंगा पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचे,  उक्त मौके से कार की घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा, जिन्होनें पूछताछ में अपना नाम अजय यादव, अमन, ओमप्रकाश उर्फ साहिल, सोहेल खान उर्फ सोनू और रोहित जेरोन बताया।



आरोपियों की तलाशी लेने पर उसके पास से 180 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (ब्राउन शुगर) मिली जो पुलिस ने जप्त कर ली आरोपियों से पूछताछ में  इंदौर सहित आसपास के क्षेत्रों में ब्राउन शुगर तस्करी करना स्वीकार किया है। आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ (ब्राउन शुगर) कुल 180 ग्राम (अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 18 लाख रुपए), एवं 01 Tata altroz car वाहन जप्त कर, सभी आरोपियों के विरुद्ध थाना बाणगंगा पर अपराध धारा 08/21, 29 NDPS एक्ट का मामला दर्ज कर कार्यवाही की।  

meena

This news is Content Writer meena