पुराने 500 और 1000 के नोटो के साथ 5 आरोपी गिरफ्तार, 3 लाख 76 हजार के पुराने नोट बरामद

5/31/2021 9:14:46 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर क्राइम ब्रांच ने मानपुर क्षेत्र में हाईवे पर मुंशी ढाबे के पीछे से पांच आराेपियाें काे 3 लाख 76 हजार रुपए के पुराने नाेटाें के साथ दबाेचा है। आराेपी तंत्र क्रिया के जरिए 500 और 1000 के बंद हाे चुके नाेटाें काे बदलवाने की फिराक में थे। ये किस प्रकार से इन नाेटाें काे बदलवाने वाले थे, इनके पास नाेट कहां से आए, पुलिस इसका पता लगा रही है। मोदी सरकार द्वारा बंद किये गए पुराने 500 और हजार के नोट को तंत्र मंत्र से नए नोट में बदलने की फिराक में बैठे 5 आरोपियों को इंदौर क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है।

PunjabKesari

दरअसल मानपुर क्षेत्र में 5 व्यक्ति पुराने नोट को खपाने की योजना बना रहे हैं। वे हाईवे किनारे मुंशी ढाबे के पीछे खेत में बैठे हैं। उन सभी के पास बंद हो चुके 500 और 1000 के नोट हैं। उन नोटों को वे अभी के नोटों से बदलने की प्लानिंग कर रहे हैं। सूचना पर टीम ने दबिश दी और पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 500 ओर 1000 के बंद हो चुके 3 लाख 76 हजार रुपये जब्त किये पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम अमृतलाल, भूपेन्द्र, लोकेश, करन और रोहित जाट बताया। अब पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि पुराने नॉट कहा से लाये ओर उन्हें नए नोट में कैसे बदलकर कहा खपाने की फिराक में थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News