खंडवा में 4 तबलीगी जमातियों समेत 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज, जिले में लगा कर्फ्यू

4/9/2020 10:34:25 AM

खंडवा(निशांत सिद्दकी): मध्य प्रदेश में कोरोना का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। खंडवा जिले में भी कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज बढ़कर 5 हो गए हैं। इनमें पहला मरीज 34 वर्ष का व्यक्ति है जिसे 3 दिन से बुखार था एवं उसके पिताजी जेद्दा से 12 मार्च को लौटे थे। वहीं 4 अन्य दिल्ली की तबलीगी जमात से लौटे मरीज है जो कोरोना संक्रमित हैं। जिले में कोरोना की एंट्री के साथ ही कर्फ्यू भी लगा दिया गया है। सारी सीमाएं सील कर दी गई है।



जिला कलेक्टर तन्वी सुन्द्रियाल के अनुसार, पहले कोरोना पॉजिटिव मरीज की हालत अभी स्थिर है। उसे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार जिले के कोरोना केयर सेंटर में भर्ती किया गया है। इसके अलावा खंडवा की मक्का मस्जिद में रुके हुए जमात के 17 में से 4 अन्य व्यक्ति भी पॉजिटिव पाए गए हैं। जबकि शेष अन्य की रिपोर्ट नेगेटिव है। सभी जमाती स्वस्थ हैं एवं कर्नाटक के रहने वाले हैं। कोरोना की पुष्टि होते ही सभी संबधित मरीजों के निवास एवं आसपास के स्थल को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है, एवं इनकी कांटेक्ट ट्रेसिंग शुरू कर दी गई है। जिला प्रशासन ने सर्वे की कार्रवाई टीम बनाकर प्रारंभ कर दी है। खंडवा में कर्फ्यू भी लागू कर दिया गया है।

meena

This news is Edited By meena