केंद्र की MP को बड़ी सौगात, प्रदेश में खोले जाएंगे, 5 मेडिकल कॉलेज

12/3/2019 10:38:28 AM

भोपाल: केंद्र सरकार ने मध्य प्रदेश में पांच नए मेडिकल कॉलेज खोले जाने को मंजूरी दी है। ये कॉलेज श्योपुर, नीमच, मंदसौर, राजगढ़ और मंडला में खोले जाएंगे। वहीं 6-7 कॉलेजों को मंजूरी मिलने की उम्मीद है। ये कॉलेज लगभग 325 करोड़ रुपए की लागत से खोले जाएंगे।



इन मेडीकल कॉलेजों के लिए  60 फीसदी केंद्र सरकार जबकि बाकी की 40 फीसदी राशि राज्य सरकार खर्च करेंगी । ये मेडिकल कॉलेज जिला अस्पतालों के अटैच कर खोले जाएंगे। इससे प्रदेश में डॉक्टरोंं की कमी दूर होगी और स्वास्थ्य व्यवस्थाएं भी बेहतर होने की संभावना है।



यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने दी है। हालांकि, अनुमति संबंधी किसी तरह का पत्र मिलने से चिकित्सा शिक्षा विभाग के अफसरों ने इंकार किया है।

meena

This news is Edited By meena