मंदसौर में कोरोना के 5 नए मामले, एक की मौत

4/15/2020 7:23:15 PM

मंदसौर(प्रीत शर्मा): मध्यप्रदेश के कई जिलों में कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ौत्तरी देखी जा रही है। लगातार फैल रहे कोरोना वायरस से अब मन्दसौर भी अछूता नहीं रहा है। जिला प्रशासन को आज प्राप्त हुई रिपोर्ट में 5 नए कोरोना संक्रमितों की जानकारी लगी है। साथ ही एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत की पुष्टि भी हुई है।

लॉक डाउन के बाद से कोरोना से जैसे-तैसे बचता आ रहा मंदसौर जिला भी अब उसकी चपेट में आ गया है। यह कहना गलत नहीं होगा कि जिस तरह जिले में कोरोना के मामले बढ़ रहे उस हिसाब से यह नया हॉटस्पॉट बनकर उभर रहा है। बीते कुछ दिनों पहले मंदसौर में 2 ही मामले सामने आए थे, किंतु आज प्राप्त हुई रिपोर्ट में 5 नए कोरोना मामलों की पुष्टि हुई है। ऐसे में जिले में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमितों का आंकड़ा 7 हो गया है। इसमें एक 77 वर्षीय महिला की मौत पूर्व में ही हो चुकी थी, आज जब 5 रिपोर्ट प्राप्त हुई तो उक्त महिला की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। ऐसे में पूर्व के दो मामले और वर्तमान के 4 मामलों को मिलाकर जिले में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 6 हो गई है।

meena

This news is Edited By meena