प्रदेश के फलक पर चमके पन्ना के हीरे, किसान के बेटे ने टाॅप कर बढ़ाया जिले का गौरव

7/4/2020 5:50:00 PM

पन्ना(टाइगर खान): माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा आज दसवीं हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए। जिसमें पन्ना के हीरे प्रदेश में चमके हैं जहां उन्होंने अपने जिले का नाम रोशल किया है। जिले के 5 छात्रों ने प्रदेश की सूची में टाॅप-10 में अपना स्थान बनाया है। इसमें देवेन्द्रनगर तहसील क्षेत्र के तीन छात्रों ने प्रदेश की मैरिट सूची में क्रमशः प्रथम, तीसरा व नवां स्थान प्राप्त कर नगर सहित जिले व प्रदेश का नाम रोशन किया है।



शासकीय हाईस्कूल बड़ागांव के छात्र और किसान के बेटे चतुर त्रिपाठी पिता रामानंद त्रिपाठी ग्राम बसई ने प्रदेश की मैरिट सूची में प्रथम स्थान बनाया है। व रैनबो स्कूल के दो छात्रों ने भी स्थान बनाया। जिससे देवेन्द्रनगर सहित जिले पूरे में नाम रोशन किया है।



चतुर ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता व गुरुजनों को दिया है। साथ ही बताया कि कड़ी मेहनत व परिश्रम से उनको सफलता मिली है और उनकी इस सफलता में उनके गुरूजनों और परिजनों ने बराबर से उनका साथ दिया है। उनकी इस सफलता के बाद से पूरे जिले से लोग उन्हे बधाई दे रहे हैं।

meena

This news is Edited By meena