मासूम 3 दिन तक लड़ती रही मौत से जंग, इलाज के दौरान अस्पताल में तोड़ा दम

1/27/2021 4:32:04 PM

भोपाल: बजरिया थाने के तहत एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां पर तीसरी मंजिल पर खेल रही एक पांच साल की बच्ची बीते 23 जनवरी की शाम को छत से गिर गई थी।

जानकारी के मुताबिक करीब 72 घंटे अस्पताल में इलाज के बाद बच्ची ने मंगलवार शाम को दम तोड़ दिया। पीड़ित परिवार पुरुषोत्तम नगर के सेमरा कला में किराए के मकान पर रहता है। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त बच्ची की मां सुखने डाले हुए कपड़े लाने छत पर गई थी। अपनी मां को छत पर जाता देखकर पांच साल की बच्ची विभा और उसका आठ साल का भाई मां के पीछे-पीछे छत पर चली गई।  

अचानक ही छत से छोटी बच्ची विभा का पांव फिसल गया और वह नीचे जा गिरी। बेहोशी की हालत में बच्ची को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। करीब 3 दिन तक मौत से जूझने के बाद मंगलवार शाम को बच्ची की मौत हो गई।

छत पर नहीं थी रेलिंग

छत पर रेलिंग न होने के कारण ये हादसा पेश आया। बताया जा रहा है कि दोनों बच्चियों के खेलने के दौरान ये हादसा पेश आया। डॉक्टर्स ने बच्ची की मौत का कारण सिर और पेट पर लगी चोटों को बताया है।

Vikas Tiwari

This news is Vikas Tiwari