छतरपुर जिला अस्पताल में कट गई बुजुर्ग की जेब, उड़ाए 50 हजार रुपए

Sunday, Mar 30, 2025-12:54 PM (IST)

छतरपुर। (राजेश चौरसिया): मध्य प्रदेश के छतरपुर जिला मुख्यालय पर मौजूद सबसे बड़े अस्पताल के भीतर चोरों का आतंक लगातार जारी है। शनिवार को एक बार फिर चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आयी है। यहां एक 50 वर्षीय व्यक्ति की जेब काटकर चोरों ने 50 हजार रूपए की राशि उड़ा दी।

 प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम सीगोंन थाना अजनर जिला महोबा के रहने वाले मुस्ताख खान की बहू गुलजार बेगम का शनिवार को जिलाअस्पताल में प्रसव हुआ था वे प्रसव के लिए जिला अस्पताल आए थे। इलाज खर्च के लिए जेब में 50 हजार रूपए की गड्डी डाले हुए थे। 

तभी अचानक चोरों ने उनके कपड़ों में ब्लेड मारकर 50 हजार रूपए की गड्डी चोरी कर ली। मुस्ताख खान ने सिटी कोतवाली में मामले की शिकायत दर्ज कराई है। गौरतलब है कि जिला अस्पताल से चोरी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News