घूंघट की आड़ में अब नहीं होगा अब फर्जी मतदान, जानिए वजह

9/17/2018 6:04:48 PM

 ग्वालियर :इस बार के विधानसभा चुनाव में वोटिंग वाले दिन कई नए प्रयोग होंगे। चुनावों के दौरान कई बार ऐसा सुनने में आता है कि महिलाओं के घूंघट का सहारा लेकर लोगों ने फर्जी वोट का इस्तेमाल किया है। ऐसी महिलाएं जो घूंघट डाल कर वोट डालने पहुंचती है और उनकी पहचान सरकारी विभाग नहीं कर पाता। उनकी पहचान अब आंगनबाड़ी कार्यकर्ता करेंगे। इसका सबसे ज्यादा ध्यान ग्रामीण क्षेत्र की पोलिंग सेंटरों पर रखा जाएगा।
ग्वालियर जिले में महिला वोटरों की कुल संख्या 6,76,076 तक पहुंच गई है। अफसर ऐसे पोलिंग सेंटर तलाश रहे हैं जहां महिलाएं ज्यादा हैं और वोट डालने कम आती हैं। यहां पर वोटिंग बढ़ाने के लिए पिंक पोलिंग सेंटर बनेंगे। इन में पुलिस पोलिंग स्टाफ व अन्य कर्मचारी महिला ही रहेंगी। यह प्रयोग शहरी क्षेत्र के कुछ पोलिंग सेंटरों पर ही होगा। विधानसभा चुनाव में घूंघट में आने वाली महिलाओं की पहचान के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को तैनात किया जाएगा तथा पोलिंग सेंटर के बाहर बीएलओ अपने क्षेत्र के वोटों की मदद के लिए बैठेंगे।
 

suman

This news is suman