राजस्थान से MP में सप्लाई हो रही शराब! माफिया के सामने फेल हो रहा आबकारी विभाग

2/27/2021 5:42:00 PM

रतलाम(समीर खान): रतलाम जिले की  ताल पुलिस के हाथ एक बार फिर से बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहां गांव गुड बेली में शराब माफियाओं के खेत पर बनी टापरी में से दबिश देकर अंग्रेजी रॉयल्स क्लासिक व्हिस्की की 6 पेटी जब्त की। यह शराब राजस्थान से लाई गई बताई जा रही है।



दबिश देने पहुंची पुलिस के हाथ एक शराब तस्कर मौके से हत्थे चढ़ गया। वही दूसरा फरार हो गया  पुलिस फरार हुए आरोपी की तलाश में जुटी  पुलिस ने मामला विवेचना में लेकर प्रकरण दर्ज किया ।



सोचने वाली बात है कि आखिर कैसे मध्यप्रदेश और राजस्थान के बॉर्डर को पार कर यह शराब माफिया कैसे  पार करते हुए राजस्थान की व्हिस्की रॉयल नाम से जो पाउच की शराब मिल रही है। वह बेधड़क होकर ताल आलोट क्षेत्र में फैला रहे हैं। धीरे - धीरे मध्य प्रदेश आबकारी विभाग की अंग्रेजी व देशी शराब इस राजस्थान रॉयल्स क्लासिक व्हिस्की के सामने फेल होती हुई दिखाई दे रही है जैसे कि आबकारी विभाग भी तस्करों की आंखमिचोली के आगे फेल होता हुआ दिखाई दे रहा है।

meena

This news is Content Writer meena