मुंडन संस्कार कार्यक्रम में जा रहा था परिवार, हादसे में 6 की मौत और कई घायल

11/9/2018 12:20:25 PM

बालाघाट:  जरा सी भूल और लालच कभी-कभी भयानक घटना को आमंत्रित कर देता है। जिसके चलते किसी की जान पर भी बन जाती है। जिले के रामपायली थाना क्षेत्र के अंतर्गत एैसी ही एक दर्दनाक घटना घटित हुई जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। ये सब लोग चंदन नदी में मुडंन संस्कार कार्यक्रम के लिए जा रहे थे। अमई और चिखला के बीच जंगल के घाट में ट्रेक्टर ट्राली के अनियंत्रित होकर पलटने से यह दर्दनाक हादसा घटित हुआ। 



पुलिस के अनुसार ग्राम पंचायत धनकोसा गांव के पटले परिवार में मुडंन संस्कार के कार्यक्रम में जाने के लिए रिश्तेदार और परिजन एक ट्रेक्टर ट्राली में सवार होकर रामपायली चंदन नदी जाने के लिए निकले थे कि अचानक अमई और चिखला जंगल के घाट में मोड़ पर ट्रेक्टर का ब्रेक न लगने से ट्राली पलट गई। जिसमें लगभग 2 दर्जन से अधिक लोग सवार थे और ट्राली पलटने से मौके पर 3 लोगों की मौत हो गई थी वहीं अन्य 3 लोगों  ने उपचार के लिए अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया। इस घटना के पता चलते ही बालाघाट सिवनी के सांसद बोधसिंह भगत, वारासिवनी क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी संजयसिंह मसानी सहित कई स्थानीय जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे। जिन्होंने घटना पर गहरा दुख जताया। वहीं इन नेताओं के द्वारा उपचार कराने से लेकर मृतकों के शव को पहुंचाने के इंतजाम में जुटे हुए है। 

ASHISH KUMAR

This news is ASHISH KUMAR