धार में कांग्रेस नेत्री समेत 6 नए कोरोना मामले, स्वस्थ्य विभाग में हड़कंप

6/24/2020 5:54:05 PM

धार(किशन ठाकुर): कोरोना संक्रमण का प्रकोप धार शहर में लगातार बढ़ता ही जा रहा हैं, मंगलवार देर रात्रि में करीब 6 नए लोगों की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। इनमें एक महिला कांग्रेस नेत्री, दो नालछा क्षेत्र के स्वास्थ कर्मचारी सहित अन्य लोग शामिल है। रिपोर्ट आने के बाद सभी को आईसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया हैं। साथ ही सभी को प्राथमिक उपचार देना भी शुरू कर दिया गया है। इधर बुधवार सुबह से ही स्वास्थ्य विभाग का अमला इन नए मरीजों के संपर्क में आए लोगों की जानकारी जुटाने में लगा हुआ हैं, कांग्रेस नेत्री के संपर्क में बैठक सहित क्षेत्र में दौरा करने के चलते कई नेता उनके साथ गए थे। ऐसे में आज बड़ी संख्या में नए सैंपल लिए गए।



बता दें कि जिन नए लोगों की रिपोर्ट आई हैं, उनमें दो दीनदयालपुरम काॅलोनी, दो नालछा क्षेत्र के लुन्हैरा, एक रामनगर काॅलोनी व एक धारेश्वर मार्ग पर निवास करते है। वहीं अब तक जिले में 155 के सामने आ चुके हैं। जिनमें से अधिकतर स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। वहीं अब तक कुल 5 लोगों की मौत हो चुकी है। 

meena

This news is Edited By meena