ऑपरेशन के बाद चली गई 6 मरीजों की आंखों की रोशनी, ग्वालियर का कालरा अस्पताल सील

Thursday, Dec 19, 2024-08:06 PM (IST)

ग्वालियर (अंकुर जैन) : मध्य प्रदेश के ग्वालियर का कालरा हॉस्पिटल एक बार फिर विवादों से घिर गया है। जहां ऑपरेशन के बाद भिंड जिले के रहने वाले 6 लोगों की आंखों की रोशनी चली गई। मरीजों की शिकायत है कि ऑपरेशन के बाद इन्हें कुछ दिखाई नहीं दे रहा। प्रशासन से शिकायत के बाद ग्वालियर स्वास्थ्य विभाग ने कालरा हॉस्पिटल को जांच पूरी होने तक सील कर दिया है।

जांच अधिकारी डॉ जीएस गुर्जर का कहना है कि जांच पूरी होने तक अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर को बंद किया गया है और यहां फिलहाल आंखों के ऑपरेशन करने पर प्रतिबंध लगाया गया है। आपको बता दें कि भिंड जिले में गोरमी के पास कृपे का पूरा गांव में 9 दिसंबर को एक समाज सेवी संस्था ने आंखों के परीक्षण का कैंप लगाया था वहां कालरा अस्पताल के डॉक्टर भी मौजूद थे और उन मरीजों को ऑपरेशन के लिए ग्वालियर अस्पताल लाया गया जिसके बाद उनकी रोशनी चली गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News