रीवा में खेलते समय बोरवेल में गिरा 6 साल का मासूम, 17 घंटे बाद भी नहीं निकल सका, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी...

4/13/2024 9:19:19 AM

रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले में खेलते समय एक मासूम बोरवेल में गिर गया। 6 साल के आदिवासी बच्चे को बाहर निकालने का काम 17 घंटे से चल रहा है। अभी तक 60 फीट खुदाई भी की जा चुकी है बच्चा 160 फीट गहरे बोरवेल में फंसा हुआ है। रेस्क्यू टीम 8 जेसीबी मशीन से लगातार खुदाई कर रही है। अभी बच्चे का कोई मूवमेंट नहीं दिखाई दिया है। यह घटना रीवा जिले के मनिका गांव की है। आपको बता दें की मयंक नाम का 6 साल का लड़का खेत पर खेल रहा था अचानक वह खुले पड़े बोरवेल में जाकर गिर गया।


 सूचना मिलने पर प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और बच्चे को निकालने की कोशिश की जा रही है। 17 घंटे का समय बीत गया है लेकिन अभी तक एनडीआरएफ की टीम को सफलता नहीं मिली है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। बोरवेल तक पहुंचने के लिए 60 फीट की पैरेलल लाइन बनाई जा रही है। बोरवेल में ऑक्सीजन सिलेंडर भेजा गया है।

Himansh sharma

This news is Content Editor Himansh sharma