उफनते नाले में डूबने के कारण 6 साल की बच्ची की मौत, पुल नहीं होने से हुआ हादसा

7/24/2022 5:43:05 PM

बीजापुर (सुमित सेंगर): छत्तीसगढ़ के बीजापुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां बारिश के दौरान बाढ़ में एक उफनते नाले में बहने से एक 6 साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई है। घटना जिले के तोयनार तेलमपारा की है। यहां उफनते नाले में रखें विद्युत पोल के सहारे नाला पार करने के दौरान हादसा हुआ और बच्ची का पैर फिसलने से बच्ची सीधे नाले में जा गिरी, जिससे उसकी मौत हो गई। 

2 घंटे बाद मिला बच्ची का शव 

करीब 2 घंटों की मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने बच्ची के शव को ढूंढ निकाला। बताया जा रहा है कि इस नाला के ऊपर पुल नहीं होने के चलते ग्रामीण विद्युत पोल के सहारे इस नाला को पार करते हैं। जिसके कारण यह हादसा हुआ है।    

पुल नहीं होने के कारण हुआ हादसा 

बीजापुर जिले में बारिश की वजह से आये बाढ़ से चौथी मौत है। रविवार को 6 साल की मासूम बच्ची की भी नाला में डूबकर मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि लंबे समय से तोयनार तेलमपारा में मौजूद नाला के ऊपर पुल बनाने की मांग की जा रही है। लेकिन अब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो सकी है। जिसके चलते ग्रामीण इस नाला को पार करने के लिए इसके ऊपर बिजली का खंबा डालकर आना-जाना करते हैं।   

Devendra Singh

This news is News Editor Devendra Singh