पन्ना में 60 लोग हुए फूड प्वाइजनिंग के शिकार, शादी में खाना खाने के बाद हुई उल्टी-दस्त की शिकायत

2/22/2022 12:51:53 PM

पन्ना (टाइगर खान): शादी समारोह में खाना खाने से लगभग 60 लोगों को फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए। सभी को उल्टी-दस्त की शिकायत होने के बाद कैंप लगाकर सभी का उपचार किया जा रहा है। पन्ना के रैपुरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अचानक उमड़ी भीड़ ने लोगों में चर्चा का विषय बन गई। दरअसल रैपुरा के संजय नगर फूटा मोहल्ला में बारात के लौटने के बाद हुए भोज में शामिल लगभग 60 से अधिक लोग उल्टी दस्त के शिकार हो गए। लोगों ने बताया कि संजय नगर में 18 फरवरी को एक घर में बारात लौट कर आई थी। जिसके बाद घर में मोहल्ले के लोगों को भोजन के लिए आमंत्रित किया गया था। जिसमें खाने के बाद लोगों को अचानक उल्टी और दस्त होने लगे। जिसमें कुछ संख्या में महिलाएं भी शामिल हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में संख्या इतनी अधिक हो गई थी कि डॉक्टर को दवाओं के साथ मोहल्ले में जाकर कैंप लगाकर सभी का उपचार करना पड़ गया।

कोई भी गंभीर नहीं 

पूरे मामले में सीएमएचओ का कहना है कि रैपुरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में फूड प्वाइजनिंग की वजह से लोग उल्टी दस्त के शिकार हुए हैं। मोहल्ले में कैंप लगाकर लोगों का इलाज किया जा रहा है। जिन लोगों की हालत ज्यादा खराब थी, उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर इलाज किया जा रहा है। वहीं टीम भी रैपुरा भेज दी गई। हालांकि कोई गंभीर नहीं है। सीएमएचओ के मुताबिक शादी में दूषित खाना खाने की वजह से फ़ूड पॉइजनिंग हुई होगी। वहीं खाद्य विभाग के अधिकारी मौके पर जाकर मामले की जांच कर रहे हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Recommended News

Related News