बरगी बांध के 7 गेट खोले जाएंगे, प्रशासन ने दी चेतावनी

8/29/2018 12:41:27 PM

जबलपुर : बरगी बांध के जलस्तर को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन द्वारा 21 में से सात गेट को औसतन 1.07 मीटर की ऊंचाई तक खोलने का निर्णय लिया गया है। बांध से खुले गेट के जरिए 1160 क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा ।
बरगी बांध की नहर प्रकोष्ठ के कार्यपालन यंत्री अजय सूरे के अनुसार बांध के लगातार बढ़ रहे जलस्तर को देखते हुए इसके सात गेट को खोलने का निर्णय बांध लिया गया है। उन्होंने बांध के निचले क्षेत्रो के रहवासियों से सतर्क रहने तथा डूब क्षेत्रों में प्रवेश न करने की अपील की है। वर्षा जल की आवक को देखते हुए बांध से पानी छोड़ने की मात्रा को कभी भी बढ़ाया या घटाया जा सकता है।


 

suman

This news is suman