शहर में बढ़ा गैंगवार, एक महीने में गोली चलने की 7 घटनाएं

9/21/2018 5:50:08 PM

रीवा : शहर के विभिन्न चौराहों में आए दिन गोली चलना, दिनदहाड़े तमंचे लहराना व दिन-प्रतिदिन आपराधिक मामलों ने रीवा को अशांत कर दिया है। यही कारण है कि शहर के शांतिप्रिय रहवासी खुद को असुरक्षित महसूस करने लगे हैं। कोई भी व्यक्ति रात के समय यात्रा करने से भी कतराने लगा है। अपराधी गुटों में संघर्ष करते भी दिखाई देने लगे हैं। गत एक महीने की बात की जाए तो रीवा शहर में 7 गोली चालन की घटनाएं हो चुकी हैं। जबकि 6 महीने के अंतराल में 3 बार गैंगवार भी हो चुका है। लेकिन हर बार पुलिस कायमी कर विवेचना की राग अलापती नहर आ रही है।

चुनाव आयोग के निर्देश पर आबकारी विभाग अवैध पैकारी पर कार्रवाई कर रहा है। पुराने अपराधी चुनाव को प्रभावित न करे इसके लिए भी स्पष्ट निर्देश हैं। इसका परिपालन इन दिनों जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में समस्त विभाग कर रहा है। लेकिन निर्वाचन आयोग के निर्देश पर हो रही कार्रवाई को खुद पुलिस विभाग अपनी सफलता करार देता है। पुलिस के अनुसार स्थायी वारंट, गिरफ्तारी, वारंट, सम्मन तामीली, 107/16 व 110 की कार्रवाई इन दिनों हो रही है, साथ ही जिला बदर की भी कार्रवाई की जा रही है। इसे पुलिस विभाग सफलता बताता है। 
 

suman

This news is suman