एयरपोर्ट पर 7 जिंदा कारतूस मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस ने युवक को दबोचा

3/18/2021 2:44:59 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): मध्यप्रदेश के इंदौर एयरपोर्ट पर 7 जिंदा कारतूस मिलने से हड़कंप मच गया। एयरपोर्ट के अंदर जाते समय चेकिंग पॉइंट पर अचानक से सायरन बज गया। जिसके बाद स्कैनिंग मशीन में जब युवक का बैग रखा था। उसमें से 7 जिंदा कारतूस और एक मैग्जीन बरामद हुई। जानकारी के अनुसार यात्री गुजरात के अहमदाबाद का रहने वाला व्यापारी है। इसका नाम अनम राजेश विट्ठलदास है। वह कुछ समय पहले काम से इंदौर आया हुआ था। वापस अहमदाबाद लौटते वक्त इंदौर एयरपोर्ट पर स्कैनिंग के दौरान व्यापारी के बैग से CISF की टीम ने सात जिंदा कारतूस और एक मैग्जीन बरामद की है। 

इस बात का पता जब पुलिस को लगा तो वह मौके पर पहुंची और व्यापारी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया। पूछताछ में व्यापारी ने कहा कि उसके पास पिस्टल का लाइसेंस है, जो लाइसेंस उसके पास मिला वह गुजरात का है। एरोड्रम टीआई राहुल शर्मा के मुताबिक आरोपी व्यापार के सिलसिले में इंदौर आया हुआ था और वापस अपने घर अहमदाबाद फ्लाइट के माध्यम से लौट रहा था।  

kirti

This news is Content Writer kirti