थाने पर पथराव करने वाले 7 और आरोपी गिरफ्तार, अब तक 150 से ज्यादा लोगों पर हुई कार्रवाई

Saturday, Aug 24, 2024-07:18 PM (IST)

छतरपुर (राजेश चौरसिया) : 21 अगस्त को थाना कोतवाली में कुछ लोगों द्वारा एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन करते हुए थाना परिसर में पथराव कर दिया गया था। हमले में पुलिस बल को गंभीर चोटें एवं संपत्ति की हानि हुई थी। थाना कोतवाली में भारतीय न्याय संहिता सहित विभिन्न अधिनियम की धाराओं में 46 नामजद आरोपियों सहित डेढ़ सौ से अधिक आरोपियों के विरुद्ध अपराध दर्ज किया गया था। वीडियो फुटेज एवं एकत्रित साक्ष्य के आधार पर 22 उपद्रवियों (आसिफ, मोईन, इनायत, साजिद, जहीर, फैजान, एहसान, शोएब, सय्यद जावेद अली, शेख जावेद, मुकीन, रुस्तम, सलमान राइन, फुरकान, राशिद, रकीब, अखलाक, इरफान, सलमान सौदागर, दानिश, आरिफ रजा, फैयाज) को गिरफ्तार कर कल जेल भेजा जा चुका था। सात अन्य आरोपी-

PunjabKesari

1. नईम खान उर्फ मोनू पिता रसूल खान, उम्र 40 वर्ष, निवासी पुरानी ईदगाह मस्जिद के पास डाकखाना चौराहा छतरपुर
2. अंजार राईन पिता हल्के राईन, उम्र 25 वर्ष, निवासी सवनीगर मोहल्ला सिद्देश्वर मंदिर के पास छतरपुर
3. जाबिर अली पिता शाबिर अली, उम्र 38 वर्ष, निवासी नया मोहल्ला मश्तानशाह मार्ग छतरपुर
4. मोहम्मद मेहमूद रजा पिता मोहम्मद लुकमान, उम्र 32 वर्ष, निवासी मश्तान शाह कालोनी छतरपुर
5. शेख फैजान पिता स्व. शेख ताहिर, उम्र 26 वर्ष, निवासी रानी तलैया मश्तानशाह कालोनी छतरपुर
6. मोहम्मद इरफान उर्फ मौलाना इरफान पिता मोहम्मद इलियास, उम्र 34 वर्ष, निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी नया मोहल्ला छतरपुर
7. नाजिम चौधरी पिता अजीज चौधरी, उम्र 50 वर्ष, निवासी सर्किट हाउस के पीछे पठापुर रोड छतरपुर को आज न्यायालय पेश कर जेल भेजा जा रहा है।

PunjabKesari

बता दें कि आरोपी नईम खान के विरुद्ध 5, नाजिम चौधरी के विरुद्ध 4, शेख जावेद के विरुद्ध 2, अंजार खान एवं मोहम्मद इरफान के विरुद्ध एक-एक अपराध सहित अन्य आरोपियों पर पूर्व से दर्ज हैं। संबंधित अन्य आरोपियों से पूछताछ, संबंधित अन्य आरोपियों की तलाश व विवेचना कार्यवाही जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News