कमलनाथ और नरेंद्र सिंह तोमर समेत 7 दिग्गज नेताओं पर होगी FIR, हाईकोर्ट का बड़ा आदेश

10/13/2020 7:58:50 PM

ग्वालियर (अंकुर जैन): मध्यप्रदेश में उपचुनाव को लेकर राजनेता कोरोना से जुड़े दिशा निर्देशों को पलीता लगाने से नहीं चूक रहे, और बीजेपी और कांग्रेस के प्रचार प्रसार में जमकर नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। अब इन नियमों को दरकिनार करने वाले नेताओं पर हाईकोर्ट सख्त नजर आ रहा है और एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए उसने एक बड़ा फैसला लिया है। फैसले के मुताबिक, कोरोना से जुड़े नियमों का उल्लंघन करने वाले नेताओं पर FIR के आदेश दिए गए हैं इन नेताओं में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ कमलनाथ का नाम भी शामिल है।

इसके अलावा जिन नेताओं पर मामला दर्ज करने की बात कही गई है, उनमें मंत्री प्रद्युम्न सिंह, पीसीसी के कार्यवाहक अध्यक्ष रामनिवास रावत, कांग्रेस प्रत्याशी सतीश सिकरवार, फूल सिंह बरैया,  सुनील शर्मा, बीजेपी प्रत्याशी मुन्नालाल गोयल शामिल हैं। आपको बतादें, कि इस संबंध में आशीष प्रताप सिंह की तरफ से जनहित याचिका दायर की गई थी, जिस पर सुनवाई के बाद यह फैसला लिया गया।

Vikas Tiwari

This news is Vikas Tiwari