पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, 7 पेटी अवैध शराब समेत तस्कर गिरफ्तार

7/27/2020 6:31:05 PM

मुरैना(जुनैद पठान): मुरैना जिले के कैलारस नगर में बीती रात को गश्त के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जहां मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी कैलारस अविनाश सिंह राठौर की टीम ने एक मोटरसाइकिल जिसकी कीमत 60 हजार और 7 पेटी शराब जिनकी कीमत करीबन 34680 रुपये जब्त की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 333/20धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।



जानकारी के अनुसार, थाना प्रभारी कैलारस अविनाश सिंह राठौर को कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि रात्रि काल में अवैध दारू बिक रही है। मुखबिर की सचना के आधार पर थाना प्रभारी ने टीम के साथ नेपरी कांटे के पास खड़े होकर काले रंग की अपाचे मोटरसाइकिल का इंतजार किया कुछ देर इंतजार करने के बाद एक मोटरसाइकिल नेपरी तरफ से आते दिखाई दी जिस पर दो व्यक्ति बैठे दिखे तथा बीच में कुछ सामान रखा दिखा।



पुलिस की भनक लगते ही हड़बड़ाहट में उनकी मोटरसाइकिल स्लिप होकर गिर गई इतने में मोटरसाइकिल के पीछे बैठा व्यक्ति कंबल की पोटली को छोड़कर भागकर झाड़ियों में घुस गया। जबकि मोटरसाइकिल चालक पकड़ा गया। नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम गोलू सिंह जादौन पुत्र नरेश सिंह जादौन उम्र 21 साल निवासी ग्राम गोबरा थाना रामपुर जिला मुरैना को होना बताया। मोटरसाइकिल पर रखे कंबल में से 7 पेटी शराब की बरामद की। गोलू यादव ने मोटरसाइकिल के पीछे बैठे साथी को सूरज कुशवाह निवासी ग्राम बरौली थाना रामपुर का होना बताया।

meena

This news is Edited By meena