उद्योगपतियों को लुभाने में जुटी सरकार, पन्ना में प्रदर्शित किए गए 7 हजार करोड़ रुपए के हीरे

8/20/2019 6:45:56 PM

पन्ना: मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड की रत्नगर्भा धरती हीरे उगल रही है। दरअसल ऑस्ट्रेलिया की हीरा कंपनी रियो टिंटो द्वारा छतरपुर जिले के बकस्वाहा के बंदर प्रोजेक्ट से निकाले गए करीब 27 हजार कैरेट हीरों की प्रदर्शनी पन्ना के महेंद्र भवन में रखी गई है। हीरों की प्रदर्शनी को देखने के लिए देश के बड़े-बड़े उद्योगपतियों के नुमाइंदे यहां पहुंच रहे हैं। 



रियो टिंटो कंपनी द्वारा निकाले गए बक्सवाहा के बंदर प्रोजेक्ट से 2700 कैरेट के हीरे को भी रखा गया है। जिसकी कीमत 7 हजार करोड़ बताई जा रही है। इतने बहुमूल्य चमचमाते हीरों को यहां की धरती अपने गर्भ में छुपाए हुए है। इसके बावजूद बुंदेलखंड पिछड़ा हुआ है। यहां के युवा बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं। इसी उद्देश्य को लेकर शासन प्रशासन ने यहां पर तमाम हीरों की नुमाइश लगाई है ताकि इस कारोबार से जुड़े लोगों को बताया जो सके कि यहां पर हीरा खनन की अपार संभावनाएं मौजूद हैं। देश के बडे़-बड़े उद्योगपति यहां पर माइनिंग करने के लिए आगे आएं और अपना उद्योग स्थापित करें।

Vikas kumar

This news is Vikas kumar