शिक्षा विभाग में उजागर हुआ लाखों का घोटाला, दो अधिकारी निलंबित

3/17/2021 4:01:05 PM

रीवा (भूपेंद्र सिंह): स्कूल शिक्षा विभाग में 70 .64 लाख रुपये का बड़ा घोटाला ऑडिट के बाद उजागर हुआ है। घोटाला सामने आने के बाद जांच के लिए 3 सदस्यी टीम गठित की गई है जो पूरे घोटाले की जांच कर रही है।

जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ लेखापाल अशोक शर्मा एवं अनुदान शाखा प्रभारी अखिलेश तिवारी को प्रारंभिक तौर पर आरोपी पाए जाने पर निलंबित कर दिया गया है।

ये घोटाला जिले की अनुदान प्राप्त स्कूलों के एरियर्स भुगतान में वित्तीय वर्ष 2017- 18 एवं 2018-19 का है। अनुदान प्राप्त शिक्षकों की जगह अपने रिश्तेदारों के खातों में राशि भेज कर घोटाला किया गया है।

बताया जा रहा है कि 15 ऐसे लोगों के खाते में राशि भेजी गई है जो शिक्षक नहीं हैं। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में हुए इस घोटाले की जांच कलेक्टर के आदेश के बाद शुरू हो गई। प्रारंभिक तौर पर कैशियर सहित अनुदान शाखा प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है।

घोटाले की जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है। टीम ने इस प्रकरण से संबंधित दस्तावेजों की जांच सहित घोटाले में और किन-किन लोगों की भूमिका है इसकी जांच चल रही है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

shahil sharma

Recommended News

Related News