7वीं रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में 32 हजार करोड़ का निवेश मिला, CM मोहन बोले- 31 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

Thursday, Jan 16, 2025-05:40 PM (IST)

भोपाल : मध्य प्रदेश के शहडोल में आयोजित 7वीं रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में 32 हजार करोड़ से अधिक के निवेश मिले हैं। इससे 31 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। सीएम मोहन ने यहां 15 उद्योगपतियों से वन टू वन चर्चा की। इससे पहले सीएम मोहन यादव ने दीपमाला प्रज्जवलित करके रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की शुरूआत की। मुख्यमंत्री ने कॉन्क्लेव में 28 औद्योगिक इकाइयों का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन भी किया। इन इकाइयों में 570 करोड़ रूपये का निवेश और 2600 रोजगार का सृजन होगा।

PunjabKesari

इससे पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि शहडोल औद्योगिक क्षेत्र की अपार संभावनाओं की भूमि है। यही वजह है कि सहयोग और साझेदारी के साथ क्षेत्रीय उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए शहडोल के यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी शहडोल में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव होने का आयोजन किया जा रहा है जिसमें मुख्यमंत्री उद्योगपतियों और निवेशकों के साथ नीति संवाद और नवाचार साझा करेंगे। कॉन्क्लेव में 4 हजार से अधिक प्रतिभागी और 2 हजार से अधिक उद्योगपति शामिल रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News