ब्रांडेड शराब की बोतल में नकली शराब भरकर बेचने वाले 8 आरोपी गिरफ्तार

7/5/2021 11:04:27 AM

इंदौर(गौरव कंछल): इंदौर की किशनगंज थाना पुलिस ने नकली शराब बनाने वाले आठ आरोपियो  को गिरफ्तार किया है। आरोपी नकली शराब को ब्रांडेड कंपनी की बोतलों में भरकर सप्लाई करने का काम कर रहे थे। पुलिस ने 1लाख 24 हजार की शराब जब्त की है। मौके से आरोपी लखन पटेल, हेमंत लूनिया,संदीप मालवीय, विक्रम वर्मा, दीपक चौहान, लालजी, गोविंद उर्फ बंशी और अमन उर्फ पप्पू चौहान को गिरफ्तार किया है।

इंदौर की किशनगंज थाना पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुवे नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफ़ाश किया है। मौके से पुलिस ने 8 आरोपी 282 लीटर नकली जहरीली शराब कीमत एक लाख 24 हजार नकली होलोग्राम 1 चार पहिया वाहन और 5 लाख रूपी जब्त किये है। दरअसल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम नावदा में लखन आंजना पटेल नकली शराब बना रहा है। सूचना पर पुलिस टीम ने दबिश दी तो टीम को देखकर चार पहिया गाड़ी एमपी 13 बीए 2733 वाहन से आरोपी भागने लगे।



पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा तो कार को पकड़ा और कार चालक हेमंत लूनिया को गिरफ्तार किया। कार से हाथ भट्टी की शराब मिली। इसके बाद घर के अंदर जाकर देखा तो अन्य आरोपियों से कच्ची, देशी सहित 282 लीटर शराब बरामद की। मौके से ब्रांडेड कंपनी की शराब के नकली स्टीकर भी बरामद किए हैं।आरोपियों बोतलों पर नकली स्टीकर चिपकाकर ब्रांडेड शराब के नाम से बेच रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा में केस दर्ज किया है।

meena

This news is Content Writer meena