Gwalior में 8 दिवसीय NCC प्रशिक्षण शिविर का आयोजन, ट्रेनिंग में दी जाएगी बारिक जानकारियां

10/4/2022 5:36:48 PM

ग्वालियर (अंकुर जैन): ग्वालियर में 8 दिवसीय एनसीसी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 8 मध्य प्रदेश बटालियन एनसीसी की ओर से आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण शिविर में जूनियर डिवीज़न के कैडेट और आरडीसी कल्चर के कैडेट प्रशिक्षण ले रहे हैं। कैडेटों को 22 राइफल चलाने के प्रशिक्षण के साथ-साथ हथियारों के रख रखाव और सेना में इसका प्रयोग के तकनीक के बारे में जानकारी दी जाएगी।

ट्रेनिंग में दी जाएगी बारिक जानकारियां 

इसके बाद कैडेटों ने हथियार खोलना और बंद करना सिखाया जाएगा। ड्रिल करना, नेतृत्व के गुण सीखे एवं दुर्गम इलाकों में नक्शे के सहारे सही रास्ता चुनना और मंजिल तक पहुंचने के तरीके के बारे बताया जाएगा। इसके साथ इस शिविर में गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में होने वाली परेड में शामिल होने वाले सीनियर डिवीज़न एवं जूनियर डिवीज़न को परेड, गॉर्ड ऑफ ऑनर, कल्चर, बेस्ट कैडेट प्रतियोगिता, यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम के लिए प्रशिक्षण करवाया जा रहा हैं। 

धर्यै रखने के सिखाएं जाएंगे गुण 

यह शिविर कैंप कमांडेट लेफ्टिनेंट कर्नल लोकेश देवा 8 एमपी बटालियन एनसीसी की देखरेख में आयोजित हो रहा हैं। इस शिविर में इस शिविर में डॉ. रोहिणी भाटे सचिव जिऐसिटीएस, आरके रामनानी जेबा खां, यतीन्द्र पाठक सभी का सहयोग रहा हैं। शिविर में सूबेदार मेजर लखविंदर सिंह, सेकेंड ऑफिसर डीपीएस बघेल, थर्ड ऑफिसर गजेंद्र जैन, केयर टेकर डॉ. आशुतोष तिवारी, वेदप्रकाश सिंह, सना खां, सूबेदार ग्रिल सिंह, रामपाल सिंह आदि शिविर के भाग ले रहे हैं। इस प्रशिक्षण शिविर में कैडेटस को फायरिंग, आपदा प्रबंधन, ड्रिल, मैप रीडिंग अन्य सैन्य प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं।  

Devendra Singh

This news is News Editor Devendra Singh