VIDEO: चेकिंग के दौरान राजस्थान बॉर्डर पर वाहन चालक से 8 लाख बरामद

11/1/2018 5:15:39 PM

नीमच: प्रदेश में  विधानसभा चुनाव की तैयारियों के चलते पुलिस चेकिंग बड़ी सख्ती से तलाशी ले रही है। जिसके चलते आए दिन वाहनों से कैश बरामद हो रहा है। नीमच जिले में भी पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है। बुधवार को पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक वाहन चालक से काफी मात्रा में कैश बरामद हुआ। 

जिला पुलिस अधीक्षक तुषारकान्त विद्यार्थी के दिशानिर्देश में चलाई जा रही बॉर्डर चैकिंग के दौरान बुधवार को दोपहर 2 बजे जावद एस डी ओ पी टी सी पवार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गोल डूंगरी मध्यप्रदेश राजस्थान बॉर्डर पर बेगू की तरफ से आ रहे टू व्हीलर के चालक प्रकाश को रोका तथा बैग की तलाशी लेने पर उसके पास 8 लाख 60 हजार रुपए मिले। पुलिस उससे पूछताछ कर रहीं है।

बता दें कि प्रदेश में आचार संहिता 6 अक्टूबर से लागू की गई थी। चुनाव आयोग ने निर्देश दिए हैं कि इस दौरान 50 हजार से ज्यादा कैश गैरकानूनी समझा जाएगा। अगर व्यक्ति ज्यादा कैश पकड़े जाने पर संतोषजनक जवाब न दे पाए तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।

ASHISH KUMAR

This news is ASHISH KUMAR